![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEif5cUJxSJu2lmaJBVlfUNmJW6xFZ4QDBZR_SJFJTblXVKbusZoTO42-tf72_DJGT-N04moc9OZn0x_NbD8iHM9Jl7za08utC4zuS_xJsBTUc9dlzMnYZNXD74UuT9k6nxn70kcYMASOOc/s400/sparr.jpg)
छोड़ घोंसला बाहर आया,
देखी डालें, देखे पात,
और सुनी जो पत्ते हिलमिल,
करते हैं आपस में बात;-
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
'नहीं, चुरूगुन, तू भरमाया'
डाली से डाली पर पहुँचा,
देखी कलियाँ, देखे फूल,
ऊपर उठकर फुनगी जानी,
नीचे झूककर जाना मूल;-
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
'नहीं, चुरूगुन, तू भरमाया'
कच्चे-पक्के फल पहचाने,
खए और गिराए काट,
खने-गाने के सब साथी,
देख रहे हैं मेरी बाट;-
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
'नहीं, चुरूगुन, तू भरमाया'
उस तरू से इस तरू पर आता,
जाता हूँ धरती की ओर,
दाना कोई कहीं पड़ा हो
चुन लाता हूँ ठोक-ठठोर;
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
'नहीं, चुरूगुन, तू भरमाया'
मैं नीले अज्ञात गगन की
सुनता हूँ अनिवार पुकार
कोइ अंदर से कहता है
उड़ जा, उड़ता जा पर मार;-
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
'आज सुफल हैं तेरे डैने,
आज सुफल है तेरी काया'
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjk7bpQ3YK4dSkY8vWcaIadV1CeYgyEzJ0_ygitzetQbQd4N18qvnaGejowlBTWB5QHAhrltqKOMJ-44-Eve-lm4NfSz9a3PKhq5U4_NyOUStYvA5eaPvpzVPQA4CU1KXu2-QQxbej6s54/s400/sky.jpg)
beauutifullll !!! thanks for sharing !!!
ReplyDelete